गॉंव का अध्यापक
- kewal sethi
- Aug 17, 2020
- 1 min read
गॉंव का अध्यापक
हूँ भविष्य का निर्माता मैं
बस अपना भविष्य बनाता हूॅं
पढ़ाने लिखाने से क्या मतलब
बस रस्म अदायगी कर पाता हूँ
वेतन से ही मुझ को मतलब
अपनी योग्यता को भुनाने बैठा हूँ
मैं कहॉं पढ़ाने बैठा हूँ
फारम भरने से मुझ को फुरसत कहाॅं
जो मैं अपना थोड़ा ज्ञान बढ़ाऊॅं
सरकल आफिस के चक्कर में फंसा
इस से जान छूटे तो ध्यान लगाऊ
टलते रहते हैं मेरे वह सब मंसूबे
मैं तो बस समय बिताने बैठा हॅं
मैं कहाॅं पढ़ाने बैठा हूॅं
चुनाव आये वोटर लिस्ट बनाने की बारी है
जनगणना में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है
सरपंच, विधायक, अफसर की आती सवारी है
इन सब को ही खुश रखने की लाचारी है
पढ़ाई को तो सब मानते गौण
सिर्फ छात्रों की गिन्ती दिखाने बैठा हूॅं
मैं कहाॅं पढ़ाने बैठा हूॅं
दोपहर का भोजन सब को खिलाना है
अभिभावक अध्यापक की सभा बुलाना है
सर्वशिक्षा अभियान की उपलब्धि दिखलाना हैं
फिर प्रशिक्षण हेतु भी तो जाना है
इन्हीं सब में वक्त गंवाने बैठा हूॅं
मैं कहाॅं पढ़ाने बैठा हूॅं
कहता है मुझ को गाॅंव का पटवारी
पढ़ लिख कर तुम ने क्या बाज़ी मारी
देखो चारों ओर फैली हुई है बेरोज़गारी
काम न आये गी आखिर विद्या तुम्हारी
फिर भी किस्मत आजमाने बैठा हूॅं
मैं कहाॅं पढ़ाने बैठा हूॅं
कलश पर रहती है सब की नज़र
भला कौन देखता है नींव के पत्थर
पर कुछ तो दे दूॅं अपने इन को गुर
शायद भविष्य इन का हो उज्जवल
इस लिये आस लगाये बैठा हू।
मैं इन्हें पढ़ाने बैठा हूॅ।
Comments